Padmavat Row : Who Is Karni Sena Know Their Whole Story. Padmaavat controversy: 10 things to know about Karni Sena and why BJP and Congress are afraid of it. The Karni Sena is not a political group. But they vowed to support any Rajput affiliated with any political party. In 2012, the Karni Sena supported BJP’s Jaipur Bandh marked to protest the arrest of Rajendra Singh Rathore over a fake encounter case.The controversy over Padmaavat has brought the Rajput Karni Sena to national prominence, albeit for the wrong reasons.
पद्मावत फिल्म की जितनी ज्यादा चर्चा है उतनी ही चर्चा इस फिल्म का विरोध करने वाले करणी सेना की भी है.. क्या आप जानते हैं की कौन है ये करणी सेना... वर्ष 2006 में कुछ बेरोजगार राजपूत युवकों ने करणी सेना का गठन किया जो आज राजस्थान में इस समुदाय का चेहरा बन गया है... हालांकी इस संगठन में सबसे मजबूत धड़ा लोकेंद्र सिंह कालवी के साथ है... इन संगठनों ने शुरू में राजपूतों से जुड़े मुद्दों पर विरोध-प्रदर्शन किया लेकिन बाद में ये संगठन फिल्म पद्मावत के विरोध में सबसे ज्यादा मुखर हो गए... और अब पद्मावत को लेकर पूरे देश में हिंसा फैला हुए है...